नई दिल्लीः अमिताभ बच्चन का आज (11 अक्टूबर को) जन्मदिन है. बिग-बी को फिल्म इंडस्ट्री के उनके तमाम साथी और को-एक्टर बर्थडे विश कर रहे हैं. तमाम एक्टर्स उनके प्रति अपना प्यार जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. परिणीति चोपड़ा ने भी ऐसा ही किया. साथ में, कुछ खास जानकारियां भी दीं.

पिछले कुछ समय से खबरें आ रही थीं कि परिणीति चोपड़ा, सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म का हिस्सा होंगी, लेकिन आज एक्ट्रेस ने इसे ऑफिशियली अनाउंस कर दिया है. उन्होंने निर्देशक के साथ दो फोटोज शेयर की हैं और इसके कैप्शन में लिखा है, ‘सूरज बड़जात्या सर के आइकॉनिक सिनेमाई जगत का हिस्सा बनकर रोमांचित और सम्मानित महसूस कर रही हूं. सूरज सर भारत में फैमिली एंटरनेटर्स के मार्गदर्शक हैं. मैं उनके और शानदार कास्ट के साथ काम शुरू करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती.’

वह आगे बिग बी को शुभकामनाएं देती हैं और पूरी कास्ट का आभार जताती हैं. वो लिखती हैं, ‘मिस्टर बच्चन, जन्मदिन मुबारक हो सर! यह एक खास दिन और खास पल है. खासकर, अनुपम सर, बोमन सर और नीना मैम के साथ एक बार फिर काम करने के लिए उत्साहित हूं. पहली बार सारिका मैम और डैनी सर के साथ काम करूंगी. चलिए, ये जादुई सफर शुरू करें.’