मेरठ। मुंडाली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने ग्राम प्रधान के भाई पर तमंचे के बल पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। साथ ही पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है।
क्षेत्र के एक गांव की महिला ने बताया कि उसके पति एक्सीडेंट के बाद से ही बीमार है। पांच-छह दिन पहले वह अपने पति का आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए ग्राम प्रधान के घर गई थी। प्रधान ने अपने लेटर पैड पर लिखकर दे दिया। तीन दिन पूर्व प्रधान के भाई ने फोन करके पूछा कि तुम्हारा काम हो गया या नहीं। उसने कहा कि अभी तक काम नहीं हुआ है तो वह उसके घर आकर कागजात देख लेगा।
आरोप है कि उसने घर आकर कागजात मांगे, जब वह कागजात लेने चली तो आरोपी ने उसे दबोच लिया और मुंह भींचकर कनपटी पर तमंचा लगाकर बोला कि शोर मचाया तो गोली मार दूंगा। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। प्रधान का भाई हिस्ट्रीशीटर बदमाश है और उस पर कई मुकदमे चल रहे हैं।