रामपुर। मसवासी में प्रेम प्रसंग के चलते पांच बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। महिला के पति ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर पत्नी पर एक लाख से अधिक की नगदी सहित सोने चांदी के जेवर ले जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस जांच कर रही है। मामला नगर के मोहल्ला चाऊपुरा का है।
बुधवार को मोहल्ला निवासी ने व्यक्ति ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार को उसकी पत्नी मोहल्ले के ही शादीशुदा युवक के साथ फरार हो गई। पत्नी घर में रखे एक लाख से अधिक की नकदी, सोने-चांदी के जेवर भी घर से ले गई। पीड़ित ने बताया कि उसके पांच बच्चे हैं। मां के जाने से बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस महिला की तलाश में जुट गई है।