मेरठ । शादी के नाम पर हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के लोगों से ठगी करने वाला गिरोह जनपद में सक्रिय है। इस गिरोह को महिलाएं ही चला रही हैं। लोगों को फेसबुक के जरिए शादी का झांसा देती हैं और आफिस में बुलाकर मुंह दिखाई होती है। रकम लेने के बाद शादी से इन्कार कर दिया जाता है। हरियाणा और राजस्थान के दो लोगों ने इस गिरोह के खिलाफ मेडिकल थाने में तहरीर दी है।
रेवाड़ी (हरियाणा) निवासी राजेंद्र सिंह और अलवर (राजस्थान) निवासी बनवारी लाल का आरोप है कि इस गिरोह ने गढ़ रोड पर आफिस खोल रखा है। आरोपितों ने फेसबुक पर शादी कराने के लिए पोस्ट डाली हुई थी। उस पर नंबर दिया हुआ था। उस नंबर पर काल की गई, तो गरिमा नामक युवती ने फोन उठाया। राजेंद्र सिंह ने भतीजे की शादी कराने के लिए आवेदन किया। 11 हजार रुपये फीस भी जमा करा दी।
गरिमा ने उन्हें आफिस में बुलाकर लड़की भी दिखा दी। लड़की के भाई ने भी खर्च के लिए उनसे आठ हजार रुपये वसूल लिए। इसके बाद शादी से इन्कार कर दिया। राजस्थान के दो अन्य युवकों ने भी शादी के लिए आवेदन किया। गरिमा ने उनसे भी 11-11 हजार रुपये वसूल लिए। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि मेडिकल पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं।