नई दिल्ली । Realme की इस साल के फेस्टिवल सीजन में खूब की धूम रही। कंपनी ने 2 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच मात्र 5 दिनों में 3,500 करोड़ रुपये की सेल की है। इस दौरान जिस एक स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा डिमांड रही, वो Realme GT Master Edition रहा। बता दें कि 5 दिवसीय फेस्टिवल सीजन सेल के दौरान करीब 170 हजार से यूनिट की बिक्री हुई। साथ ही इसी दौरान Realme ने 20 से 30 हजार रुपये प्राइस प्वाइंट वाले स्मार्टफोन में 1200% की ग्रोथ हासिल की। Realme ने शुरुआती 3 दिनों के दौरान कुल 1 मिलियन यानी 10 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन की बिक्री हासिल की।

Realme ई-कॉमर्स साइट Flipkart Big Billion Days सेल के दौरान नंबर-1 स्मार्टफोन ब्रांड रहा। Flipkart पर ही Realme भारत का नंबर-1 टेक इकोसिस्टम ब्रांड रहा। साथ ही सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बिक्री वाला ब्रांड बनकर उभरा है। साथ ही Flipkart नंबर-1 टैबलेट ब्रांड बन गया है।

बता दें कि Realme साल 2021 की दूसरी तिमाही में दुनिया का टॉप-6 स्मार्टफोन ब्रांड बनकर उभरा है। साथ ही Realme भारत का बेस्ड 5G स्मार्टफोन ब्रांड बनने में कामयाब रहा है। Realme X50 Pro 5G स्मार्टफोन साल 2019 में पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था।

Realme GT Master Edition स्मार्टफोन 6.43 इंच FHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें Adreno 660 GPU के साथ Snapdragon 888 5G प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 64MP का सोनी IMX682 सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस है। जबकि सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलेगा।