नई दिल्ली। लश्कर-ए-तैयबा के चीफ हाफिज सईद का करीबी रिश्तेदार और पुलवामा समेत उरी आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड खान बाबा को पाकिस्तान में मार दिया गया। हबीबुल्लाह उर्फ भोला खान उर्फ खान बाबा की हत्या अज्ञात बंदूकधारी ने तब की जब वह कश्मीर में आतंक को फैलाने के लिए खैबर पख्तूनबा में भर्तियां कर रहा था। खैबर पख्तूनबा पुलिस ने इस आतंकी की मौत की पुष्टि की है। मारा गया आतंकी पाकिस्तान के पूर्व सांसद दाबर खान कुंडी का चचेरा भाई था।  इस आतंकी की हत्या के साथ ही पाकिस्तान में अब तक 23 आतंकियों की अज्ञात बंदूकधारियों ने हत्या कर दी।

केंद्रीय खुफिया एजेंसी से जुड़े सूत्र बताते हैं कि मारा गया आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के चीफ हाफिज सईद का करीबी रिश्तेदार भी था। इसके अलावा आतंकी खान बाबा उर्फ भोला खान उरी हमले की योजना बनाने के साथ-साथ उसको अंजाम देने के अंतिम चरण तक में उसका पूरा योगदान था। यही नहीं पुलवामा में हुए हमले के पीछे हाफिज सईद के साथ इस आतंकी की महत्वपूर्ण भूमिका थी। । खुफिया एजेंसी से जुड़े सूत्र बताते हैं कि इस बार यह कश्मीर घाटी को अशांत करने के लिए खैबर पख्तूनबा से आतंकियों की भर्ती का अभियान चला रहा था।