नई दिल्ली: वक्त कब कौन सी करवट ले जाए इसका अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है. पिछले कुछ दिनों में हमने तमाम कलाकारों के अचानक इस दुनिया से चले जाने की खबरें सुनी हैं और इसी क्रम में अब एक और दिल दुखाने वाली खबर सामने आई है. 40 वर्षीय एक्ट्रेस का रविवार को अचानक निधन हो गया.

जानकारी के मुताबिक वह काफी असहज महसूस कर रही थीं और निधन से कुछ ही देर पहले अचानक निढाल होकर जमीन पर गिर पड़ी थीं. तमिल टीवी शो ‘मेट्टी ओली’ में उमा की मां का किरदार निभाने वाली शांति विलियम्स ने अब इस बारे में खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

शांति ने उमा के निधन पर कहा, ‘उमा माहेश्वरी मेरे लिए एक बेटी की तरह हैं. उनकी मौत के बारे में सुनकर मैं शॉक्ड रह गई. मुझे नहीं पता कि भगवान इतनी कम उम्र में जीने वाले लोगों को क्यों ले जाते हैं. जब हम ऐसी चीजें होते हुए देखते हैं तो कई बार ईश्वर के अस्तित्व पर शक हो जाता है. एक्ट्रेस चित्रा वीजे कुछ महीने पहले ही हमें छोड़कर चली गईं और हम अभी इस घटना को नहीं भुला पाए थे और इसी बीच अब अचानक उमा भी चली गई हैं.’

उन्होंने कहा, ‘हमें यह भी बताया गया कि उमा माहेश्वरी पिछले कुछ महीनों से पीलिया से पीड़ित थीं और उनका इलाज चल रहा था, लेकिन हाल ही में वे इससे पूरी तरह ठीक हो गई थीं. मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि वह नहीं रहीं.’ उमा के परिवार में उनके पति मुरुगन हैं, जो एक पशु चिकित्सक हैं. कई सेलेब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर उमा के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
a href=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>