आगरा। मथुरा के नंदगांव और हाथिया में जनसभा के दौरान रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मोदी सरकार पर जमकर किया। जयंत चैधरी ने कहा कि पीएम मोदी ने किसानों के लिए बड़ी-बड़ी बातें कहीं, लेकिन जमीन पर कौन सी बात सच्ची साबित हुई। दस साल में मोदी की सभी वारंटी गारंटी फेल हो गईं। दस साल का हिसाब दो। किसान की आय दोगुनी की गारंटी दी थी क्या आय दोगुनी हुई?

रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चैधरी ने किसानों से पूछा कि क्या फसल बीमा योजना से किसी किसान के नुकसान की भरपाई हुई है। सरकार की नीतियां किसानों के खिलाफ हैं। धान, गेंहू, प्याज आदि के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया। महंगाई की मार को काबू में करने के लिए किसानों को मत मारिये। किसान के घाटे की पूर्ति सरकार नहीं करती है। मोदी सरकार की व्यापार नीति किसानों के खिलाफ है। बडे़ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए तीन कृषि कानून लेकर आए थे। नैनो यूरिया किसानों को थोपा जा रहा है।
अपराधिक मामलों के तीन कानूनों पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि 70 साल पुराने अंग्रजों के बनाए तीन कानूनों को बदलकर न्याय संहिता ला रहे हैं। नए कानूनों के परिणामों का इनको अंदाजा नहीं है। नागरिक का हक था कि थाने में एफआईआर लिखी जाएगी। अगर थाने में एफआईआर नहीं लिखी जाती थी तो कार्ट ऑर्डर देता था। नए कानूनों में पहले पुलिस प्राथमिक जांच करेगी। उसके बाद एफआईआर लिखी जाएगी। अयोध्या के पुजारी की पक्की नौकरी होगी सैनिक को ठेके पर रखा जा रहा है।