शामली। लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में मारे गए किसानों का अस्थिकलश मंगलवार को दोपहर बाद गाजीपुर बॉर्डर से शामली पहुंचा। भाकियू के पदाधिकारी इस कलश को लेकर शामली आये हैं और उनका कहना है कि बुधवार को मुजफ्फरनगर में भाकियू जिला कार्यालय पर मृतको को श्रद्धांजलि देने के बाद शुक्रताल में अस्थियों को विसर्जित कर दिया जाएगा। शामली जनपद में प्रवेश करने के बाद कांधला और भाभीसा में भाकियू कार्यकर्ताओं ने कलश पर पुष्प अर्पित कर किसानों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद शामली के गुरुद्वारे में अस्थिकलश को ले जाया गया। भाकियू पदाधिकारियों ने बताया कि यहां से अस्थिकलश मुजफ्फरनगर ले जाया जाएगा और बुधवार को शुक्रताल में अस्थियां प्रवाहित की जाएगी।
a href=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>