नई दिल्ली। नए साल के आगाज के साथ ही गुजरात के नाम एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है। यहां 108 अलग-अलग जगहों पर 4 हजार लोगों ने एक साथ सूर्य नमस्कार किया है। सबसे ज्यादा लोगों के एक साथ सूर्य नमस्कार करने से गुजरात का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है।
मोढेरा सूर्य मंदिर गुजरात के पाटन नामक स्थान से 30 किलोमीटर दक्षिण की ओर मोढेरा गांव में निर्मित है। यह सूर्य मन्दिर विलक्षण स्थापत्य और शिल्प कला का बेजोड़ उदाहरण है। इस मंदिर में नए साल की पहली सुबह के अवसर पर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम हुआ
जानकारी के मुताबिक अकेले मोढेरा सूर्य मंदिर में ही 2 हजार लोगों ने एक साथ सूर्य नमस्कार किया। इस दौरान अब तक किसी भी देश के पास सूर्य नमस्कार को लेकर कोई रिकॉर्ड नहीं है। लेकिन गुजरात की वजह से ये रिकॉर्ड भारत के नाम दर्ज हो गया है। राज्यभर में 108 अलग-अलग जगहों पर सूर्य नमस्कार किया गया जहां बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने हिस्सा लिया।