मेरठ। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर रविवार शाम को फेयरवेल पार्टी के नाम पर कार सवार छात्रों ने जमकर हुड़दंग मचाया। छात्र गाड़ियों पर खड़े होकर स्टंट करते हुए दिखाई दिए। जगह-जगह आतिशबाजी भी की। इससे अन्य वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गई।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। छात्र मोदीपुरम के ही एक बड़े स्कूल के बताए जा रहे हैं। रविवार को 12वीं कक्षा के छात्रों की फेयरवेल पार्टी मनाई गई। छह गाड़ियों में सवार होकर छात्र दिल्ली-देहरादून हाईवे पर निकल गए। छात्र खिड़कियों को खोलकर स्टंट करने लगे।
कुछ छात्रों की गाड़ियों पर झंडे भी लगे थे। छात्रों ने दूसरी गाड़ियों को ओवरटेक भी किया। इससे दूसरे वाहन चालकों में दहशत फैल गई। छात्रों ने न खुद की और न ही दूसरों की जान की परवाह की। हाईवे पर 30 मिनट से भी अधिक समय तक स्टंटबाजी होती रही, लेकिन पुलिस कहीं नजर नहीं आई। पुलिस ने बताया कि वीडियों की जांच कर छात्रों को चिह्रिनत किया जाएगा।