लखनऊ।  यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार तड़के बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में दो बसें टकराकर पलट गईं। मथुरा के थाना राया अंतर्गत एक्सप्रेस वे पर सुबह करीब तीन बजे नोएडा की ओर जा रही दो टूरिस्ट बसें टकराने से हादसा हुआ। बसों में से एक पलट गई तो दूसरी डिवाइडर से टकरा गई। हादसे से सवारियों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 40 घायलों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सोमवार तड़के एक्सप्रेस वे होकर धौलपुर से नोएडा की ओर बस सवारी लेकर जा रही थी। बताया जा रहा है कि तभी इटावा से नोएडा जाने वाले मार्ग पर माइलस्टोन 110 राया कट पर घना कोहरे होने के कारण दो बसें आपस में टकरा गईं। बताते हैं कि इसके चलते एक पलट गई तो दूसरी डिवाइडर से टकराई। भिड़ंत के कारण सवारियां चीखने-चिल्लाने लगीं। हादसे की सूचना पर पहुंची राया, जमुनापार ओर टोल पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से हॉस्पिटल भिजवाया।

थाना प्रभारी निरीक्षक राया अजय किशोर ने बताया कि बस एक्सीडेंट मे 40 सवारी घायल हुई। इनमें से 31 घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, आठ को संगी हॉस्पिटल राया में भर्ती कराया गया है। जिला अस्पताल में भर्ती राहुल पुत्र हरी बाबू उम्र 25 वर्ष की हालत गंभीर है। राजेंद्र सिंह के दोनों पैरों में फ्रैक्चर था उसे मथुरा न्यूरो सूपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल मंडी चौराहे पर उनके बेटे अंकित द्वारा एडमिट कराया गया है।

मौके से दोनों बसों को रोड से हटवा दिया गया है। अन्य सवारियों को गंतव्य के लिए बस/ट्रेन में बैठवा दिया है‌। पुलिस का कहना है कि घटना के लिए कोहरे के कारण कम दृश्यता को जिम्मेदार माना जा रहा है। उत्तर भारत के कुछ हिस्से घने कोहरे में डूबे हुए हैं और दृश्यता कम हो गई है। यमुना एक्सप्रेस वे पर सोमवार को घना कोहरा रहा।