बागपत के साकरोद में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने यूपी पुलिस के मृतक जवान और हाजी यूनुस के परिजनों को सांत्वना दी। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हमने दिल्ली में रास्ते नहीं रोके हैं, बल्कि देश की सरकार ने ही विकास के रास्ते रोके हुए हैं।
किसानों के लिए तीनों कृषि कानून काले कानून हैं और देश के लिए यह सरकार काली है जो मैच फिक्सिंग कर देश के खिलाड़ियों को भी हरा देते हैं। इन्हें तो वोट चाहिए, वोट के लिए यह कुछ भी कर सकते हैं।
उन्होंने कहा ओवैसी तो बीजेपी वालों का चचा जान है, उस पर कोई रोकटोक नहीं है। कहीं भी जाए और कहीं भी बैठक करें। कहा कि नौजवान पीढ़ी इसका सुधार करेगी। जिस युवा पीढ़ी ने इन्हें एक तरफा वोट दिया था वे युवा बीजेपी सरकार से किए गए वादे के मुताबिक 15 लाख रुपये और दोगुनी आय मांगेंगे। कहा कि तीनों कृषि कानून वापस होने तक आंदोलन जारी रहेगा। जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी।