मेरठ। वरुण की हत्या के मामले में बुधवार को बड़ौत पुलिस ने उसकी पत्नी मोनिसा उर्फ मनी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं, बाउंसर प्रेमी नागेंद्र गुर्जर की तलाश में बागपत और मेरठ पुलिस ने दबिश दी, लेकिन उसका सुराग नहीं लगा। 

बागपत के बिजरौल गांव में रविवार रात करवाचौथ वाले दिन बिट्टू उर्फ वरुण तोमर की उसके घर से ही अगवा कर हत्या कर दी गई थी। सोमवार को उसका शव परतापुर के काजमाबाद गून गांव के पास मिला था। वरुण के भाई अरुण की तहरीर पर बड़ौत थाने में वरुण की पत्नी मोनिसा व उसके प्रेमी नागेंद्र गुर्जर निवासी खड़खड़ी, खरखौदा व उसके दोस्त पर रिपोर्ट दर्ज की गई। वहीं पुलिस के मुताबिक मोनिसा ने बताया कि नागेंद्र से उसके दो साल से संबंध थे। नागेंद्र को करवाचौथ के दिन मोनिसा ने बुलाया। पति को खाने में नशीला पदार्थ दिया। नागेंद्र उसको घर से उठाकर ले गया और गोली मार दी। 

बुधवार को बड़ौत पुलिस ने मोनिसा को बागपत कोर्ट में पेश कर दिया, जहां से उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि नागेंद्र की जानकारी हॉस्पिटल से भी ली जा रही है, जहां वह बाउंसर था।

बिजरौल गांव के वरुण हत्याकांड में हिरासत में ली गई उसकी पत्नी मोनिसा को पुलिस पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। मगर, मोनिसा का प्रेमी नागेंद्र और उसका साथी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है।

पुलिस मोनिसा उर्फ मीनू उर्फ अमिषा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस पूछताछ में उसने कई खुलासे किए थे कि कैसे उसने वरुण को खाने में नशे की गोलियां दी। यह गोलियां उसे नागेंद्र ने दी थी। बेहोश होने के बाद वरुण को नागेंद्र गाड़ी में डाल कर ले गया था और उसकी हत्या कर शव को परतापुर क्षेत्र में फेंक दिया था। 

इसके बाद मोनिसा बिना गेट बंद किए ही सो गई। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मोनिसा को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। वहीं नागेंद्र और उसके साथी की तलाश जारी है।