बिजनौर। जनपद में एक युवक ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। शराब के लिए रुपये नहीं देने पर युवक ने अपनी मां और बहन पर रॉड से हमला किया। हमले में मां की मौत हो गई, जबकि बहन गंभीर रूप से घायल हो गई है। वहीं पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया गया कि नजीबाबाद के मोहल्ला जाब्तागंज में एक नशेड़ी युवक शुभम (25 वर्ष) ने इस वारदात को अंजाम दिया है। मृतका सविता मोहल्ला के रामपाल यादव की पत्नी थी। घटना के वक्त वह अपनी बेटी चंचल (22 वर्ष) के साथ सो रही थी। इस दौरान शुभम ने लोहे की रॉड से अपनी मां पर हमला कर दिया। बहन ने मां को बचाने की कोशिश की तो उसे भी पीटकर लहुलूहान कर दिया। परिजनों ने चंचल को अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी शराब के लिए रुपये मांग रहा था और रुपये नहीं देने पर वारदात की। सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि परिजनों ने पुलिस को आरोपी शुभम के नशेड़ी प्रवृत्ति का होने की जानकारी दी।
 
बिजनौर जिले में अपने ही रिश्तों का कत्ल कर खून से हाथ रंग रहे हैं। शराब के लिए रुपये नहीं देने पर मां को मौत के घाट उतार देने पहला मामला नहीं है, जबकि तीन महीने में छह लोगों की हत्या अपनों ने ही कर दी। दो मां, दो पिता अपनी ही औलाद के हाथों मारे गए हैं।

नजीबाबाद के जाब्तागंज में शुभम ने अपनी मां सविता के साथ मारपीट करते हुए मौत के घाट उतार दिया। बचाने के लिए बहन चंचल आई तो उसे भी घायल कर दिया। आरोपी की बहन फिलहाल अस्पताल में भर्ती है। शराब के लिए रुपये नहीं देने पर शुभम ने अपनी मां के खून से हाथ रंग लिए। 23 अक्तूबर को मंडावली के गांव रतनपुर रियाया में आरोपी मनोज ने अपने पिता कामेंद्र की पिटाई करने के बाद धक्का दे दिया था। जिसमें कामेंद्र की मौत हो गई।

वहीं 20 सितंबर को नजीबाबाद के जाब्तागंज में ही कासिम ने अपने पिता युसुफ की रुपयों के लेन-देन को लेकर चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। हालांकि बाद में कासिम ने खुद भी खुदकुशी कर ली थी। शिवाला कला के गांव अजुपुरा में 16 सितंबर को अनूप यादव ने अपनी पत्नी अंजू यादव को पीट-पीटकर मार डाला था।

इसके अलावा किरतपुर के गांव बाहूपुरा में 24 अगस्त को शुभम ने अपने दोस्त के संग मिलकर मां नीता देवी की हत्या गला घोंटकर कर दी थी। शुभम को उसकी मां स्मैक बेचने के लिए मना कर रही थी। इनके अलावा 23 मार्च को बिजनौर के गांव नवलपुर में विष्णु की उसकी पत्नी रचना ने अपने प्रेमी किरनपाल के साथ मिलकर हत्या करा दी थी।