मेरठ। में एक बच्चे के कंधे में बांस आर-पार निकल गया। बच्चे की हालत देख लोगों की चीख निकल गई। हालांकि बच्चे ने मौत को मात दे दी। करीब तीन घंटे तक बच्चे का ऑपरेशन चला।

मेरठ में कंधे में बांस धंसने की वजह से घायल हुए मामेपुर निवासी बच्चे की हालत में गुरुवार को सुधार आया है। फिलहाल अस्पताल में ही उसका इलाज चल रहा है। पिता आसिफ ने बताया कि शाद के फेफड़े जैसे आंतरिक अंगों में गंभीर चोट आई है। 

गंगानगर के मामेपुर गांव में छत पर खेलते हुए नीचे गिरने से शाद (12 वर्ष) के कंधे में सात फुट लंबा लकड़ी का बांस घुस गया। यह देखकर मौके पर पहुंचे लोगों की चीख निकल गई। बदहवास परिजन आनन-फानन में उसे लेकर रक्षापुरम डिवाइडर रोड स्थित एप्सनोवा अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने तीन घंटे के ऑपरेशन के बाद बांस को निकाला। अभी उसका उपचार चल रहा है। 

शाद के पिता आसिफ नोएडा की प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं, जबकि वह गांव के प्राथमिक स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ता है। हादसा मंगलवार दोपहर तब हुआ, जब शाद दोस्तों के साथ पड़ोसी की छत पर खेल रहा था। इस दौरान बच्चे खेलते हुए छत से आगे वाले हिस्से में टीन शेड पर कूद गए, जिससे टीन शेड टूट गया और बच्चे छत से नीचे गिर गए। टीन शेड के नीचे लगा सात फुट लंबा बांस शाद के बाएं कंधे में घुस गया। 

सर्जन डॉ. भानू प्रताप, डॉ. रजत, डॉ. फिरोज, डॉ. बुशरा ने ऑपरेशन कर बांस निकाला। डॉक्टरों ने बताया कि बांस घुसने की वजह से शाद के फेफड़ों में गंभीर चोट पहुंची है।