पीलीभीत : जिले में एक अजब मामला सामने आया है। एक युवक ने अंग्रेजी शराब की दुकान से बोतल खरीदी। उसने ऑनलाइन पेमेंट किया। जो बिल उसे दिया गया, उसे देखकर वह हैरान रह गया।

परिवहन निगम की बसों में टिकट मशीन से निकलने वाले टिकट के कागज पर पीलीभीत में शराब की दुकान के बिल निकल रहे हैं। इस कागज पर परिवहन निगम का लोगो बना है। विभाग की टैगलाइन के साथ शराब की दुकान का पता भी लिखा है। बताया जा रहा है कि यह कागज सिर्फ परिवहन निगम को ही मिलता है। शराब की दुकान पर कागज पहुंचने की बात पर एआरएम मौन हैं।

पीलीभीत के नौगवां चौराहा की अंग्रेजी शराब की दुकान पर ई-पॉश मशीन लगाई गई है। ग्राहक ऑनलाइन भुगतान कर शराब की खरीद कर सकता है। इस दुकान की ई-पॉश मशीन से निकलने वाले बिल के कागज पर परिवहन निगम का लोगो बना हुआ है। साथ ही बिल पर परिवहन निगम की टैगलाइन- परिवहन निगम आपका अपना साथी। टोल फ्री नंबर भी लिखा है। शनिवार की शाम एक युवक ने जब दुकान से शराब खरीदी।

ऑनलाइन भुगतान के बाद मिले बिल पर बने लोगो को देख वह हैरत में पड़ गया। इस बिल पर परिवहन निगम के अलावा शराब दुकान का नाम और पता भी खिा है। शराब की दुकान से रोडवेज के कागज पर निकल रहे बिल चर्चा में हैं। आखिर दुकान की ई-पॉश मशीन में यह रोल कहां से आया, यह बड़ा सवाल है। इस संबंध में डिपो के एआरएम पवन कुमार श्रीवास्तव ने अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि किसी कार्यदिवस में आकर इस संबंध में जानकारी कर लो।

बताया जा रहा है कि परिवहन निगम की बसों की टिकट मशीन का कगज रोल मुख्यालय से मिलता है। डिपो पर आने के बाद जब मशीन में कागज रोल लगता है, उसके बाद प्रिंट होकर डिपो का नाम और बस नंबर आता है। शराब दुकान पर यह कागज कैसे पहुंचा, यह जांच का विषय है।