मेरठ। प्रयागराज से एक छात्र दोस्त की बर्थडे पार्टी में दिल्ली जाने के लिए रवाना हुआ था लेकिन मेरठ में रेलवे फाटक पर उसकी लाश पड़ी मिली। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी तो उनके होश उड़ गए।

प्रयागराज के रहने वाले इंजीनियरिंग के छात्र केविन कश्यप का शव सोमवार को सुबह कंकरखेड़ा स्थित जाटौली रेलवे फाटक के पास पड़ा मिला। छात्र का बैग घटनास्थल से कुछ दूरी पर पड़ा हुआ था, जिसमें एक डायरी मिली है। तभी उसकी पहचान हुई। परिजनों ने बताया है कि केविन नाराज होकर गया था। वह रविवार को दिल्ली में दोस्त की बर्थडे पार्टी में कहकर घर से निकला था। 

कंकरखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि सुबह छात्र का शव मिलने की सूचना पर वह घटनास्थल पर पहुंचे। छात्र को मालगाड़ी के सामने कूदकर जान देना बताया गया है। मालगाड़ी के ड्राइवर के भी पुलिस ने बयान दर्ज किए। छात्र के पास एक बैग और मोबाइल मिला था। मोबाइल टूटा हुआ था। जिससे अंदेशा भी लगाया जा रहा है कि छात्र केविन कश्यप (26 वर्ष) पुत्र कृष्ण चंद शिव फोन पर बात कर रहा था। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। बैग में मिली डायरी पर लिखे नंबर पर पुलिस ने कॉल की है। जो कि केविन के पिता ने रिसीव की। पुलिस ने उनको घटना की जानकारी दी और मोबाइल पर फोटो भेजने की बात कही। जिस पर उनके पिता ने छोटा फोन होने की बात कहकर मेरठ के लिए रवाना होने के लिए कहा। 

पुलिस के मुताबिक कृष्ण चंद शिव ने बताया कि वह आर्मी में है और सोनभद्र में उनकी पोस्टिंग है। उनका बेटा केविन इंजीनियरिंग का छात्र है और घर पर रहकर प्रयागराज में ही पढ़ाई करता था। परिवार से मामूली बात पर विवाद हुआ था। जिसके बाद रविवार सुबह वह दिल्ली में एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में जाने की बात कहकर गया था। वह मेरठ कैसे पहुंचा, इसकी जानकारी उनको नहीं है। 

सीओ दौराला आशीष शर्मा का कहना है कि केविन मेरठ में कैसे आया। इसकी पुलिस जांच कर रही है। मंगलवार सुबह परिवार के लोग मेरठ आ जाएंगे। उसके बाद गहनता से जानकारी ली जाएगी। छात्र के मोबाइल की सीडीआर भी निकाली जाएगी। शव पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया है।