मेरठ जनपद में सोतीगंज के कबाड़ियों का सोमवार को एक और बड़ा कारनामा सामने आया। थानों में खड़े वाहनों की नीलामी के फर्जी दस्तावेज तैयार कर 2014 में अमरोहा से चोरी कैंटर काटते तीन कबाड़ियों को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। सोतीगंज में चोरी के वाहन काटने वाले गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में टीमें लगाई गई हैं। 

ब्रह्मपुरी पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर रहीसुद्दीन उर्फ रहीश निवासी जन्नत मस्जिद के पास सिवालखास जानी को गिरफ्तार किया है। तीन आरोपी अब्बास निवासी सोतीगंज, राजकुमार निवासी तोपखाना, लालकुर्ती और इमरान निवासी पूर्वा अहमदनगर देहलीगेट को फरार हो गए। आरोपी रहीश की निशानदेही पर चोरी हुआ एक कैंटर बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह थानों में एक्सीडेंटल वाहनों को नीलामी में छुड़वा लेते हैं और फिर उनकी आड़ में चोरी के वाहन काटते हैं। इस कैंटर के आरोपियों ने गढ़मुक्तेश्वर थाने के नाम से नीलामी के फर्जी कागज बनाए हुए थे। 

पुलिस ने इस मामले की गहनता से जांच की और गढ़मुक्तेश्वर थाने से जानकारी भी जुटाई। जहां कैंटर का रिकॉर्ड नहीं मिला। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर रात में सोतीगंज, देहलीगेट और लालकुर्ती में फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा है। ब्रह्मपुरी सर्किल इंचार्ज आईपीएस विवेक यादव का कहना है कि आरोपियों का बड़ा गैंग है। थानों से नीलाम वाहनों की आड़ में वह चोरी और लूट के वाहनों को काटते और फिर सोतीगंज में उनके पार्ट्स सप्लाई करते हैं। फरार आरोपियों की गिरफ्तार के बाद चोरी के अन्य कई वाहन मिलने की अंदेशा है। पुलिस गहनता से पड़ताल करने में लगी है। 

नीलामी के कागज दिखाकर काटते थे वाहन 
एएसपी ब्रह्मपुरी का कहना है कि मेरठ, बागपत, शामली, सहारनपुर, बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद, नोएडा समेत कई जिलों के थानों में सोतीगंज के कबाड़ी नीलामी में एक्सीडेंटल वाहनों को छुड़वाते हैं। इन्हीं वाहन की आड़ में नीलामी के फर्जी दस्तावेज बनाकर चोरी की वाहन पुलिस को दिखाते हैं और फिर धड़ल्ले से उनका कटान कर देते हैं। सोतीगंज के कबाड़ियों का बड़ा नेटवर्क फैला हुआ है। अब पुलिस इस गिरोह में शामिल अन्य कबाड़ियों की तलाश में लग गई है। 

चोरी की बाइकों के निकले कबाड़ी के घर से बरामद इंजन 
सदर बाजार पुलिस ने सोतीगंज के कबाड़ी के घर से रविवार को जो इंजन बरामद किए थे, वह दिल्ली और हरियाणा से चोरी की गई बाइकों के थे। इनमें से 10 इंजनों के नंबर घिसे हुए मिले हैं। पुलिस ने मामले में 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

एएसपी कैंट सूरज राय के निर्देशन में सदर बाजार इंस्पेक्टर देव सिंह रावत व इंस्पेक्टर क्राइम सत्येंद्र कुमार ने सोतीगंज स्थित मकान पर छापा मारकर 50 दुपहिया वाहनों के इंजन व अन्य पुर्जे जब्त किए थे। जांच में दस इंजन के नंबर घिसकर मिटाया जाना पाया गया। सात इंजन ऐसे मिले जो दिल्ली और हरियाणा से चोरी की गई बाइकों के थे। इनके अलावा 33 इंजनों का विवरण नहीं मिल सका। पुलिस ने इस मामले में सोतीगंज के अफजाल, फैजान, जावेद, अरशद उर्फ लंगड़ा, शाकिब उर्फ गद्दू, मोहसीन, दानिश, साजिद, जिशान उर्फ पव्वा, रविंदरपुरी सोतीगंज के नौशाद उर्फ बिहारी, देहलीगेट पुर्वा फैयाज अली निवासी जुनैद उर्फ चूनस, सोनू तोतला, मोहसिन उर्फ बंदर, खैरनगर के जुनैद उर्फ जुन्नू, पुर्वा अहमदनगर जली कोठी निवासी सुहैल उर्फ शीला के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। एएसपी कैंट ने बताया कि15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। 

सोतीगंज में ऑनलाइन हुआ धंधा, अब निशाने पर कई कबाड़ी
सोतीगंज पर शिकंजा कसने के बावजूद चोरी के वाहन काटना बंद नहीं हुआ है। शातिर कबाड़ी पंजाब और हरियाणा में चोरी की गाड़ियों के इंजन ऑनलाइन बेच रहे हैं। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने कबाड़ियों के ऑनलाइन धंधे की पड़ताल शुरू कर दी है।

पुलिस चोरी और लूट के वाहन काटने वाले सोतीगंज के कबाड़ियों की कमर तोड़ने में लगी है। शातिर कबाड़ी हाजी गल्ला की करीब 10 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त करने के दावे के बाद हाजी इकबाल, मन्नू उर्फ मईनुद्दीन और राहुल काला की संपत्ति गैंगस्टर के तहत कुर्क करने की तैयारी की जा रही है। बस डीएम के हस्ताक्षर का इंतजार है। रविवार को भी सोतीगंज में चोरी की वाहनों के पार्ट्स वाशिंग मशीन में मिले हैं। इससे साफ है कि चोरी के वाहन अब भी कट रहे हैं।

पुलिस की छानबीन में अब पता चला है कि व्हाट्सएप या अन्य सोशल मीडिया पर गाड़ियों के इंजन भेजकर पसंद कराए जा रहे हैं। फिर अपने ही वाहन से उनको ठिकाने पर भेजा जा रहा है। पंजाब और हरियाणा में सबसे ज्यादा इंजन भेजे जा रहे हैं। पुलिस टीमें यह जानने का प्रयास कर रही हैं कि चोरी के वाहन कहां और कब काट रहे हैं और किन राज्यों या शहरों में ऑनलाइन आर्डर पर सामान भेजा जा रहा है।

खरखौदा और किठौर में भी काटे जा रहे वाहन 
पुलिस के मुताबिक सोतीगंज में शिकंजा कसने के बाद कई शातिर कबाड़ी खरखौदा व किठौर के कई गांव में वाहन काट रहे हैं। इसकी जानकारी लगने पर पुलिस ने खरखौदा के एक गांव में छापा मारा था। पुलिस का कहना है कि वाहन कटने के साक्ष्य मिले थे, लेकिन वह वाहन चोरी के नहीं मिले। एक्सीडेंट गाड़ियों को कटना बताया गया है। हालांकि पुलिस अभी गहनता से जांच कर रही है। 

यह बड़ा गैंग है। थानों की नीलामी के फर्जी कागज बनाकर चोरी के वाहन काटने वाले गैंग का एक आरोपी पकड़ लिया है। वाहनों के पार्ट्स सोतीगंज में ही बिकते है। पुलिस उनका भी रिकॉर्ड कबाड़ियों और दुकानदारों से लेगी।