केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी (उत्पाद शुल्क) में कमी का एलान करने के बाद कई राज्यों ने इसके दाम घटाने का एलान करना शुरू कर दिया है। बिहार, असम और त्रिपुरा सरकार ने वैट में कमी का एलान करने करके आम आदमी को राहत दी है। वहीं हिमाचल सरकार ने भी कहा है कि वह जल्द ही वैट कम करने को लेकर नोटिफिकेशन जारी करेगी। 

यूपी और गुजरात ने भी घटाए दाम
उत्तर प्रदेश में भी पेट्रोल और डीजल के दाम 12 रुपये प्रति लीटर घटेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में यह बात कही गई है। वहीं गुजरात में मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, राज्य में पेट्रोल और डीजल पर सात रुपये प्रति लीटर घटाने का एलान किया गया है।

उत्तराखंड ने दो रुपये और मणिपुर ने सात रुपये प्रति लीटर घटाए
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पेट्रोल पर राज्य सरकार की ओर से लगाए जाने वाले वैट में दो रुपये प्रति लीटर घटाने का एलान किया है। वहीं मणिपुर के मुख्यमंऋी एन बिरेन सिंह ने भी सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल पर लगाए जाने वाले वैट में सात रुपये प्रति लीटर घटाने का एलान किया है।

नीतीश ने किया एलान 
केंद्र के बाद बिहार में नीतीश सरकार ने जनता को दिवाली का उपहार दिया है। नीतीश सरकार ने दोनों ईंधनों की कीमतों पर वैट कम कर दिया है। इससे पेट्रोल पर 1.30 रुपये और डीजल पर 1.90 रुपये की राहत मिली है। वहीं, केंद्र ने पेट्रोल  पर पांच रुपये और डीजल पर 10 रुपये उत्पाद शुल्क घटाया है। ऐसे में बिहार की जनता को पेट्रोल 6.30 और डीजल 11.90 रुपये सस्ता मिलेगा।

नीतीश सरकार के इस महत्वपूर्ण फैसले की जानकारी बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सासंद सुशील कुमार मोदी ने एक ट्वीट में दी। रात 8.59 बजे किए गए अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि बिहार में केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी में कटौती के अतिरिक्त वैट में भी कमी करने का फैसला किया गया है। बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से राहत दिए जाने के बाद राज्यों पर वैट कम करने का दबाव बढ़ रहा है। ऐसे में नीतीश कुमार ने सबसे पहले इसमें कटौती करने का फैसला लिया है।  

त्रिपुरा सरकार ने भी किया वैट घटाने का एलान
असम सरकार के फैसले के तुरंत बाद त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब ने भी पेट्रोल-डीजल पर वैट 7 रुपये घटाने का एलान किया। 
 
कर्नाटक और गोवा सरकार ने भी दाम घटाए
वहीं, भाजपा शासित कर्नाटक और गोवा सरकार ने भी अपने राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम 7 रुपये प्रति लीटर घटाने की घोषणा की है। इसके अलावा उत्तराखंड सरकार ने भी पेट्रोल पर वैट दो रुपये प्रति लीटर घटाने का एलान किया है। 

केंद्र सरकार ने दी राहत
केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद इन पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच और 10 रुपये की कटौती करने का फैसला किया है। सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि इससे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आएगी। बयान में कहा गया कि किसानों ने अपनी कड़ी मेहनत से, लॉकडाउन के दौरान भी आर्थिक वृद्धि की गति बनाए रखी थी। डीजल पर उत्पाद शुल्क में भारी कटौती होने से उन्हें आगामी रबी सीजन के दौरान खासी सहायता मिलेगी।