पटाखों में विस्फोट से बाप-बेटे की मौत
जानकारी के मुताबिक दिवाली पर पुडुचेरी का रहने वाले कलई अरसन अपने 7 साल के बेटे प्रदीप के साथ पटाखे लेकर स्कूटर से घर लौट रहे थे. उसी दौरान पटाखों में जोरदार विस्फोट हुआ. धमाका इतना तेज था कि स्कूटर समेत उस पर सवार पिता-पुत्र के परखचे उड़ गए. वहीं सड़क से गुजर रहे 3 अन्य लोग घायल हो गए. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई.
पुडुचेरी में भीषण हादसा: पटाखों से लदे स्कूटर में धमाके से पिता-बेटे की मौत, @capt_ivane #Puducherry #Accident
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें – https://t.co/asaJAv45ul pic.twitter.com/IKz7WCjO3H— Zee News (@ZeeNews) November 5, 2021
देसी पटाखों में भरा जाता है ज्यादा बारूद
सूत्रों के मुताबिक पुडुचेरी में अवैध तरीके से कुछ देसी पटाखे बनते और बिकते हैं. कलई अरसन जिन पटाखों को स्कूटर से ले जा रहे थे, वे ऐसे ही देसी पटाखे थे. इन देसी पटाखों में ज्यादा आवाज के लिए बारूद को बहुत कसकर भरा जाता है. इसीलिए स्कूटर के अगले हिस्से में रखे होने की वजह से उनमें शायद स्पार्किंग हुई होगी, जिसके चलते उनमें जोरदार विस्फोट हो गया.
पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया
घटना के तुरंत बाद विल्लुपुरम जिले के डीआईजी पांडियन मौके पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया. पुलिस ने घटना में घायल तीन लोगों को अस्पताल भेजा. हालांकि वे कलई अरसन और उनके बेटे प्रदीप को नहीं बचा सके. पुलिस ने कहा कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.