नई दिल्ली। फोर्ब्‍स ने वित्त वर्ष 2024 के लिए दुनिया के अरबपतियों की लिस्‍ट जारी की है, जिसमें 200 भारतीयों को शामिल किया गया है. वहीं पिछले साल इस लिस्‍ट में 169 भारतीय शामिल हुए थे. वित्तीय वर्ष 2024 के फोर्ब्‍स लिस्‍ट में शामिल भारतीयों ने 954 अरब डॉलर की संपत्ति हासिल की है, जबकि इससे पहले के वित्तीय वर्ष में 169 अरबपतियों के पास 675 अरब डॉलर संपत्ति थी.

फोर्ब्‍स की नई सूची में 25 अरबपति पहली बार जुड़े हैं. इसी में से एक अरबपति ऐसे भी हैं, जो कभी 30 हजार रुपये की नौकरी छोड़कर बिजनेस शुरू किया और आज वह फोर्ब्‍स की बिलियनेयर लिस्‍ट में शामिल हुए हैं. हम बात कर रहे हैं एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट (ACE) कंपनी के चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्‍टर विजय अग्रवाल की.

विजय अग्रवाल की कंपनी एसीई कंस्‍ट्रक्‍शन इक्विपमेंट बनाती है. ये कंपनी हाइड्रोलिक मोबाइल क्रेन, टावर क्रेन, लोडर, ट्रैक्टर और कृषि-हार्वेस्टर का उत्पादन करती है. कंपनी को करीब 70 प्रतिशत राजस्‍व क्रेन खंड से मिला है. घरेलू स्‍तर पर मोबाइल क्रेन बाजार में इसकी हिस्‍सेदारी 63 फीसदी और टावर क्रेन बाजार में 60 फीसदी है. यह कंपनी शेयर बाजार में भी लिस्‍टेड है. शुक्रवार को इस कंपनी के शेयर 0.87% चढ़कर 1,572 रुपये पर बंद हुए.