
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की एसआईटी ने तलब किया। शनिवार को मुंबई पहुंची एसआईटी ने आर्यन खान को समन भेजा और आर्यन को आज ही पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन आर्यन खान एसआईटी के सामने पेश नहीं हुआ। एनसीबी की एसआईटी 6 मामलों की जांच कर रही है और उसमें आर्यन खान का मामला भी शामिल है। एसआईटी ने उन सभी लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है, जो इस मामले में घिरे हुए हैं।

आर्यन खान के अलावा, एनसीबी की एसआईटी ने नवाब मलिक के दामाद समीर खान को भी पूछताछ के लिए समन भेजा है, जो फिलहाल जमानत पर बाहर है।खबरों के मुताबिक, एनसीबी की ये टीम क्रूज़ पर भी गई थी और क्राइम सीन को रीक्रिएट किया गया था।

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि, आर्यन खान को शनिवार को समन जारी किया गया था और रविवार को एसआईटी के सामने पेश होने को कहा गया था। संजय कुमार सिंह ने कहा, ‘हमने मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है।’ वहीं, एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चूंकि एसआईटी की टीम मुंबई में है, इसलिए आने वाले सप्ताह में जांच में तेजी आएगी।
ड्रग्स केस में नाम सामने के बाद आर्यन खान ने मुंबई की आर्थर रोड जेल में 28 दिन काटे थे। आर्यन खान को तीन अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज जहाज पर चल रही ड्रग्स पार्टी के मामले में एनसीबी द्वारा छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया था। मामले में आर्यन की चार बार याचिका खारिज की गई थी, जिसके बाद आर्यन खान ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया था, जहां से उन्हें आखिरकार जमानत मिल गई।
आर्यन को 14 शर्तों पर जमानत दी गई है। जिसके मुताबिक, वो देश से बाहर नहीं जा सकता है। अगर वे देश से बाहर जाना चाहेगा तो इसके लिए अदालत की अनुमति लेनी होगी। इतना ही नहीं आर्यन अरबाज मर्चेंट जैसे दोस्तों और मामले के आरोपियों से बात नहीं करेगा और मीडिया से भी बातचीत नहीं करेगा। आर्यन को शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच एनसीबी दफ्तर में पेश होना होगा। वह शुक्रवार को एनसीबी के अधिकारियों के सामने पहली बार पेश हो चुका है।
