खतौली। ऑन लाइन प्रेम हुआ और बात शादी तक जा पहुंची। लेकिन मात्र 18 माह में ही इस प्रेम कहानी का ऐसा अंत हुआ कि युवती सकते में है। जिस प्रेमी को सबकुछ मानकर वह अपना घर तक छोड़कर आ गई। उसने अब उसे न केवल युवती को उसके घर छोड़ आया, बल्कि अब पहचानने से भी इंकार कर दिया। प्यार में छली गई युवती ने अब पुलिस से न्याय के लिए गुहार लगाई है।

पश्चिम बंगाल के जनपद पुरुलिया क्षेत्र के गांव आतरा निवासी लीना बताया कि उसकी मुलाकात करीब डेढ़ साल पूर्व ऑनलाइन लूडो खेलते हुए गांव भैंसी निवासी युवक से हुई थी। दोनों एक-दूसरे से मोबाइल पर बात करने लगे और प्यार का इजहार कर दिया। इसके कुछ समय बाद ही दोनों ने घर से निकलकर हरियाणा जाकर मंदिर में शादी कर ली। लीना के अनुसार, शादी करने के बाद युवक पश्चिम बंगाल में उसके घर जाकर रहने लगा, जिसे ससुराल पक्ष ने कामकाज के लिए दुकान भी करा दी। करीब छह महीने ससुराल में रहने के बाद युवक लीना को लेकर भैंसी अपने घर आ गया। यहां करीब छह माह पूर्व युवक उसे बहाने से पुरुलिया वापस ले गया और कुछ समय बाद आकर ले जाने की बात कहकर उसे वहीं छोड़कर लौट आया।

इसके बाद युवक ने लीना से बात करना भी बंद कर दिया। इस पर युवती दो दिन पूर्व भैंसी अपनी ससुराल में पहुंची, जहां युवक व उसके परिजनों ने उसे पहचानने से भी इंकार करते हुए घर से निकाल दिया।
प्यार में छली गई लीना ने अपने पति और ससुराल वालों की काफी मनुहार की, लेकिन जब वह नहीं पसीजे, तो उसने पुलिस की मदद ली। रविवार को लीना थाने पहुंची और तहरीर दी। लीना की तहरीर पर पुलिस ने लीना के पति को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। सीओ खतौली राकेश सिंह का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में कार्रवाई तय की जाएगी।