आरोपियों ने पहले घर में ली शरण, वहां से फिर हुए फरार
पुलिस टीमों ने मध्यप्रदेश में फरार मजदूरों के घर दबिश दी है। पता चला है कि मजदूर वहां पहुंचे थे, लेकिन कुछ समय बाद वहां से चले गए। अब कहां गए हैं, इसके बारे में जानकारी नहीं है। पुलिस ने परिजनों की मदद से रिश्तेदार व जानकारों के यहां दबिश देना शुरू कर दिया है।
एक आरोपी की बेटी की शादी
सीसीटीवी में कैद हुए एक आरोपी की बेटी की शादी बताई जा रही है। उसके लिए पैसे की व्यवस्था नहीं हो रही थी। मजदूर अशोक जैदका के घर आते जाते थे, उन्हें सारी जानकारी रहती थी। हो सकता है उन्हें जानकारी हो कि एक संपत्ति का ढाई करोड़ रुपये आना है और वह घर में रखा हो, उसको लूटने के लिए हत्या की गई हो।
दरवाजा खुलवाने वाला भी रडार पर
दंपती हत्याकांड में दरवाजा खुलवाने वाला व्यक्ति भी पुलिस के रडार पर आ गया है। मिठाई या कोई सामान देने के बहाने से दरवाजा खुलवाया गया है। पहली बार में दरवाजा नहीं खोला गया। उसके बाद आरोपी दोबारा प्लानिंग करके आए और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
पुलिस अधिकारियों ने दंपती की बेटी और दामाद को जल्द घटना के खुलासे का आश्वासन दिया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि टीम आरोपियों तक पहुंच चुकी है, खुलासा करना बाकी है। किसने घटना की और क्या कारण हैं, सामने आ जाएंगे।
पुलिस की टीमें अपना काम कर रही हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान हो रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।-निपुण अग्रवाल, एसपी सिटी