हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के गांव गदनपुरा के जंगल में गुलदार द्वारा नीलगाय के बच्चे को शिकार बनाने की सूचना पर किसान जंगल की ओर दौड़ पड़े। किसानों ने मौके पर पहुंचकर गुलदार को किसान अनुप के बाजरे के खेत में घेर लिया और सूचना स्थानीय पुलिस व वन विभाग को दे दी। किसान गुलदार को बाजरे के खेत में घेरे रखे और टीम का इंतजार करते रहे।
वन विभाग की टीम काफी देर बाद मौके पर पहुंची। टीम गुलदार को पकड़ने के लिए जाल लगा ही रही थी कि गुलदार टीम के सामने ही बाजरे के खेत से निकलकर भाग गया। ऐसा देख वहां मौजूद किसान टीम पर देरी से आने को लेकर आक्रोशित हो गए और प्रदर्शन करते हुए टीम को बंधक बना लिया। इसके बाद आलाधिकारी के मौके पर पहुंचने की मांग करने लगे।
सूचना पर तीन घंटे बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के एसडीओ ने किसानों को शांत कर मौके पर गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगवा दिया। इस दौरान वन विभाग की टीम को बंधक बनाने में मांगेराम, सहदेव सिंह, धर्मेंद्र, प्रधान कुलदीप, भारतीय किसान यूनियन नेता कल्याण सिंह प्रधान सुरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, कालूराम, सतपाल सिंह, अनूप सिंह, नेत्रपाल, पवन सिंह, शिवकुमार, चंद्रवीर सिंह आदि शामिल रहे।