खरखौदा थाना क्षेत्र के बधौली गांव निवासी मुनेंद्र की बेटी अंजली का शव मंगलवार को बागपत जिले के खेकड़ा क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर में गन्ने के खेत में मिला था। मेरठ पुलिस ने बागपत जिले के चांदी नगर के चमरावल गांव निवासी अभिषेक को गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी अभिषेक ने बताया कि दो साल पहले अंजली के मोबाइल पर मिस कॉल लग गई थी। अंजली ने वापस कॉल की। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्रेम-प्रसंग हो गया। अभिषेक त्यागी शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है। इसकी जानकारी अंजली को नहीं थी।
अंजली ने शादी करने का दबाव बनाया, तभी अभिषेक की पोल खुली। अभिषेक अब युवती से पीछा छुड़ाना चाह रहा था। तीन दिन पहले युवती और अभिषेक खरखौदा में मिले। दोनों के बीच विवाद हुआ, तभी अभिषेक ने युवती की गला घोंटकर हत्या कर दी। युवती का शव मुबारिकपुर गांव के खेत में फेंककर फरार हो गया था। आरोपी का कहना है कि युवती बार-बार शादी के लिए दबाव बना रही थी। वह पत्नी व बच्चों को छोड़ने को तैयार नहीं था।
सीओ किठौर चंद्रकांत मीणा का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने अंजली की हत्या करना स्वीकार किया है। पुलिस अभी जांच में जुटी है।
शाम तक रही ऊहापोह की स्थिति
बुधवार को बागपत में युवती के शव का पोस्टमार्टम हुआ। ग्रामीण और भाकियू कार्यकर्ता खरखौदा थाने पर युवती का शव आने के इंतजार में खड़े थे। अंदेशा था कि शव थाने पर रखकर लोग हंगामा कर सकते हैं। थाने पर सीओ कोतवाली सहित कई थानों की फोर्स भी पहुंच गई। अधिकारियों ने मृतक पक्ष को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, इस पर मामला शांत हो गया और परिजन शव को थाने न लाकर सीधे घर ले गए और अंतिम संस्कार कर दिया।
पहले भी किया था मारने का प्रयास
अंजली प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका थी। दो महीने पहले युवती ने स्कूल छोड़ दिया था। बागपत जिले के मुबारिकपुर के जंगल में किसान विजय के गन्ने के खेत में मंगलवार को अंजली का शव मिला था। उसे पहले भी मारने का प्रयास किया गया था। बुधवार देर रात पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत होने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा अन्य जांच के लिए स्लाइड बनाई गई है।