मेरठ। मवाना नगर की अशोक विहार कालोनी में किराए के मकान में रह रहे सीओ पेशी में तैनात सिपाही की पत्नी रविवार सुबह 4 बजे के आसपास मकान की छत से गिर गई। गंभीर हालत में लगभग सुबह साढ़े चार बजे सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत षोषित कर दिया। सूचना पर सीओ सौरभ सिंह व थाना प्रभारी समेत स्टाफ सीएचसी पहुंच गया। फोरेंसिक टीम ने सीएचसी व आवास पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। सूचना पर मृतका के स्वजन भी पहुंच गए।
मवाना सीओ पेशी में तैनात सिपाही निवासी उमरी कला थाना रामपुर मनिहार नगर की अशोक विहार कालोनी में अनिल कुमार के मकान में पत्नी प्रियंका (30) व दो बच्चों के साथ दो मंजिले पर किराए पर रहते हैं। रविवार सुबह लगभग तीन बजे प्रियंका मकान की छत से गिर गई। गंभीर घायल महिला को सीएचसी भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर सीओ सौरभ सिंह व स्टाफ भी सीएचसी पहुंच गया। फोरेंसिक टीम ने पहले सीएचसी व उसके बाद अशोक विहार कालोनी में घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।
सरसावा-अंबाला रोड निवासी मृतका प्रियंका की शादी करीब छह वर्ष पूर्व हुई थी, जिसके दो बच्चे पुत्री(6) व बेटा(4) है। प्रियंका मानसिक रूप से बीमार चल रही थी जिसका चिकित्सक द्वारा इलाज चल रहा था। सीओ पेशी में तैनात सनी के बेच के साथी सिपाही अनुज ने बताया कि सनी की नियुक्ति 2016 में हुई थी तथा वर्ष 2022 में वह मवाना सीओ पेशी में तैनात है। पत्नी के मानसिक रूप से बीमार होने के चलते सनी की सास भी प्रियंका के साथ ही रह रही थी। सनी तीन दिन की छुट्टी लेकर पत्नी को अपने गांव व मायके मिलाने ले जाने वाला था।