लखीमपुर। लखीमपुर खीरी के मझगई क्षेत्र में मगरमच्छ के हमले की घटना सामने आई है। एक किसान को मगरमच्छ नाले में खींच ले गया। किसान खेत पर गन्ने की गुड़ाई करने गया था। इसी दौरान वह पेशाब करने नाले किनारे गया था। उसी वक्त उस पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। वन विभाग की टीम उसकी तलाश में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक नया पुरवा निवासी चौधरी मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे चौरी गांव के पास खेत में गन्ना गुड़ाई करने गए थे। लघुशंका आने पर वह खेत के पास नजदीक बह रहे नाले के पास गए थे। वहां पहले से मौजूद मगरमच्छ ने किसान पर हमला कर दिया। उन्हें दबोच कर नाले में खींच ले गया। उनकी चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचना दी।
सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। वन विभाग की टीम ग्रामीणों की मदद से नाले में चौधरी की तलाश कर रहे हैं, लेकिन शाम चार बजे तक उनका पता नहीं चल सका था। इस घटना से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं इलाके में दहशत का माहौल है।