मेरठ। मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट की मतगणना का रण तैयार हो गया है। इस सीट पर सातवीं बार भाजपा का सांसद बनेगा या फिर पहली बार सपा की साइकिल चलेगी। यह फैसला आज हो जाएगा। भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल और सपा गठबंधन प्रत्याशी सुनीता वर्मा के बीच सीधा मुकाबला है। हालांकि बसपा उम्मीदवार देवव्रत त्यागी भी मैदान में हैं।
मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट के तहत पांच विधानसभा सीटें (किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ सिटी, मेरठ दक्षिण और हापुड़) आती हैं। मेरठ-हापुड़ लोकसभा के अलावा बागपत लोकसभा की सिवालखास, बिजनौर लोकसभा की हस्तिनापुर और मुजफ्फरनगर लोकसभा की सरधना विधानसभा क्षेत्र की मतगणना भी यहीं होगी। 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो कड़ा मुकाबला हुआ था। भाजपा के राजेंद्र अग्रवाल ने 5 लाख 86 हजार 184 वोट हासिल किए थे। बहुजन समाज पार्टी के हाजी याकूब कुरैशी को 5 लाख 81 हजार 455 वोट मिले। दोनों के बीच अंत तक कड़ा मुकाबला रहा और जीत आखिरकार राजेंद्र अग्रवाल के खाते में गई। राजेंद्र अग्रवाल ने महज 4,729 मतों के अंतर से चुनाव जीता। कांग्रेस के हरेंद्र अग्रवाल तीसरे नंबर पर रहे थे। इस बार भी कड़े मुकाबले के आसार हैं।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि परिणाम की सूचना उपलब्ध कराए कराने के लिए प्रत्येक टेबल पर एक-एक माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। विधानसभावार टेबल बनी हैं। मतगणना कराने से पहले कर्मचारी और अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। चक्रवार सूचना आरओ टेबल से लेने के लिए दो अधिकारी लगाए हैं। मतगणना स्थल पर एक निर्वाचन नियंत्रण कक्ष, शिकायत प्रकोष्ठ की, एक ऑफिशियल कम्यूनिकेशन रूम की, एक पब्लिक कम्यूनिकेशन रूम की स्थापना की गई है। मतगणना के लिए शांति व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। पोस्टल बैलेट और ईवीएम की मतगणना एक साथ होगी। लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।