नई दिल्ली। भारत की 10 सबसे अमीर महिलाओं के बारे में आपने अक्सर सुना होगा. लेकिन, क्या आप जानते हैं इनमें से 3 महिलाएं ऐसी हैं जिनकी कहानी, करोड़ों महिलाओं के लिए प्रेरणा बन सकती है. अकूत संपत्ति होने के बाद भी जीवनसाथी से बड़ी पूंजी कोई नहीं हो सकती है. इन तीनों महिलाओं के पास पैसा और संपत्ति तो खूब है पर जीवनसाथी का साथ नहीं है. देश की ये 3 सबसे अमीर महिलाएं अपने पति नहीं रहने के बाद उनके कारोबार को संभाल रही हैं. परिवार और कारोबार दोनों मोर्चों पर इन महिलाओं ने हौसले की मिसाल कायम की है. इन अमीर महिलाओं के नाम सावित्री जिंदल, रेखा झुनझुनवाला और विनोद राय गुप्ता है.

ये तीनों महिलाएं, भारत की 10 सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में सबसे ऊंचे पायदान पर है. इनमें सावित्री जिंदल पहले नंबर पर, तो रेखा झुनझुनावा दूसरे पायदान पर और तीसरे नंबर पर विनोद राय गुप्ता हैं.

सावित्री जिंदल
जिंदल ग्रुप की एमिरेटस चेयरपर्सन सावित्री जिंदल भारत की सबसे अमीर महिला हैं. 2005 में अपने पति ओम प्रकाश जिंदल के निधन के बाद उन्होंने जिंदल ग्रुप का व्यापारिक साम्राज्य संभाला. फोर्ब्स के अनुसार, सावित्री जिंदल, 2024 में भारत के शीर्ष 10 सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में एकमात्र महिला अरबपति हैं. सावित्री जिंदल की कुल संपत्ति 36 बिलियन डॉलर है और भारतीय रुपयों में यह रकम 3 लाख करोड़ से ज्यादा है.

रेखा झुनझुनवाला
इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है रेखा झुनझुनवाला का, जो शेयर बाजार के दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की वाइफ हैं. अगस्त 2022 में राकेश झुनझुनवाला के निधन के बाद रेखा झुनझुनवाला को अरबों रुपये का स्टॉक पोर्टफोलियो मिला. रेखा झुनझुनवाला का देश की 29 बड़ी कंपनियों में निवेश है, जिसमें टाइटन, टाटा मोटर्स और क्रिसिल शामिल हैं. फोर्ब्स के अनुसार, रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ 7.8 बिलियन डॉलर यानी 65,000 करोड़ से ज्यादा है.

विनोद राय गुप्ता
वहीं, इस लिस्ट में तीसरे नंबर हैं हैवेल्स इंडिया की मालकिन विनोद राय गुप्ता है. 78 वर्षीय विनोद राय गुप्ता की कुल संपत्ति 5.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. भारतीय रुपयों में यह रकम 47000 करोड़ से ज्यादा है. उन्हें यह विशाल व्यापारिक साम्राज्य अपने दिवंगत पति कीमत राय गुप्ता से मिला. फिलहाल, विनोद राय गुप्ता अपने बेटे अनिल राय गुप्ता के साथ मिलकर इस नामी इलेक्ट्रिकल कंपनी का संचालन कर रही हैं.