महबूबा ने कहा कि यह सरकार केवल हिंदू मुसलमान को लड़ा रही है। जिसकी शुरुआत त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र से की जा चुकी है। इस सरकार की वोट पाने की यही योजना है। महबूबा ने श्रीनगर के हैदरपोरा में हुई मुठभेड़ पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने इस मुठभेड़ की जांच की मांग की है।
आतंकियों के खिलाफ अभियान में नागरिकों के मारे जाने पर दुख होता है
श्रीनगर मुठभेड़ के दौरान आतंकियों की फायरिंग में मारे गए मकान मालिक(जिसके घर में आतंकी छिपे हुए थे) के मामले पर महबूबा ने कहा कि यह देखकर दुख होता है कि आपने आतंकवादियों के साथ नागरिकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। महबूबा ने कहा कि मुझे हैदरपोरा मुठभेड़ के बारे में एक खबर मिली। आतंकवादी मारे गए लेकिन परिवार का आरोप है कि घर के मालिक को ढाल के रूप में इस्तेमाल किया गया और उसे मार दिया गया।