एक डॉक्टर द्वारा गोबर खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस डॉक्टर का नाम मनोज मित्तल है जो कि करनाल के रहने वाले है । एमबीबीएस डॉक्टर मनोज मित्तल पिछले कई सालों से गोमूत्र पीते आ रहे हैं और अब गोबर खाने का वीडियो सामने आया है।

डॉक्टर मनोज मित्तल का तर्क है कि गो गोबर में प्रचुर मात्रा में विटामिन बी 12 होता है, जो हमें रेडिएशन से बचाता है। डॉक्टर मनोज का कहना है कि मोबाइल, एसी, फ्रिज और न जाने क्या-क्या रेडिएशन छोड़ते हैं, जिससे कैंसर जैसी बीमारी हो रही है लेकिन गो गोबर के सेवन से रेडिएशन का असर कम किया जा सकता है।


डॉक्टर मनोज मित्तल का कहना है कि यदि गर्भवती महिला डिलीवरी के समय गो गोबर का रस ले तो डिलीवरी नॉर्मल होने के चांस बढ़ जाते हैं। बता दें कि डॉक्टर मनोज मित्तल करनाल में चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर हैं और उनका अपना बड़ा हॉस्पिटल करनाल में है.