जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह गांव शिमलाना निवासी बीएसएफ के (50) जवान विनोद पुत्र सुखबीर अपने ही घर पर फांसी के फंदे पर लटका मिला। परिजन उसे मैड़िग्राम अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया गया कि मृतक जवान बीएसएफ बटालियन 65 उड़ीसा में तैनात था। एक माह पूर्व बेटी की शादी के लिए छुट्टी पर घर आया हुआ था। आगामी 24नवबंर को उसकी बड़ी बेटी पारूल की सगाई होनी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जवान के फांसी लगाने की वजह ग्रहक्लेश बताया जा रहा है।