मेरठ। फलावदा थानाक्षेत्र के गांव महलका में छात्रा (18) हिना पुत्री रहीसुद्दीन ने देर रात कमरे का दरवाजा बंद करके सिर में तमंचे से गोली मार कर आत्महत्या कर ली। सुबह दरवाजा न खोलने पर घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

फलावदा निवासी रहीसुद्दीन के चार बच्चे दानिश, हिना, सालिब और साहिल हैं। बताया गया कि घटना के समय पिता रहीसुद्दीन कमरे से बाहर आंगन में अपने दो छोटे बच्चों सालिब व साहिल के साथ सोए हुए थे। पत्नी पड़ोस के गांव नगली गई हुई थी। वहीं बड़ा बेटा दिल्ली में था।

रविवार रात को हिना अपने कमरे में सोने के लिए गई थी और तमंचे से गोली मारकर हत्या कर ली। सुबह के वक्त परिजनों ने कमरे का दरवाजा खोलने का प्रयास किया लेकिन दरवाजे की अंदर से कुंडी लगी हुई थी। कई आवाज लगाने पर भी हिना बाहर नहीं आई तो पिता को अनहोनी की आशंका हुई। पिता ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर थाना प्रभारी राजेश कुमार काम्बोज, सीओ मवाना घटनास्थल पहुंच गए दरवाजे को तोड़कर देखा तो बेड पर हिना का सिर में गोली लगा शव बेड पर पड़ा हुआ था। शव को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर 12 बोर का तमंचा भी पड़ा हुआ था। घटना के संबंध में पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक हिना अपने तीन भाइयों में इकलौती बहन थी। बड़ा भाई दानिश दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी कर रहा है। पिता रहीसुद्दीन बढ़ई का काम करता है।