हरदोई।   हरदोई जिले के पाली कस्बे में धर्म छिपाकर प्रेमिका से मिलने आए दो युवकों को एक मंदिर के पास कस्बे के बाशिंदों ने पकड़ लिया। युवतियां दूसरे धर्म की होने पर भीड़ ने दोनों युवकों को पीट दिया। उनके बाल व मूंछे भी मुड़वां दीं। पुलिस दोनों युवकों को थाने ले आई है, पूछताछ की जा रही है।

फर्रुखाबाद जिले के याकूतगंज निवासी धर्म विशेष का एक युवक अपने दोस्त के साथ पाली कस्बे के एक मंदिर के पास अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। युवती भी अपनी बहन के साथ वहीं गई थी। इस दौरान कुछ लोगों ने युवक और युवती के बीच नजदीकियां देखीं तो भीड़ लग गई।

लोगों ने युवक और उसके दोस्त से नाम पूछा तो दोनों ने हिंदू नाम बताए, लेकिन तलाशी में पास मिले आधार कार्ड से पता चला कि दोनों मुस्लिम हैं। इस पर भीड़ ने दोनों की पिटाई कर दी। साथ ही दोनों के सिर आधे व मूंछे भी आधी मुड़वा दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने युवकों को भीड़ से छुड़वाया और थाने में बैठा लिया। कोतवाल आलोकमणि त्रिपाठी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच की जा रही है।