मेरठ। 27 जून को मेरठ से लापता पूर्व जज रवि मल्होत्रा (65) का शव सोमवार दोपहर धौलाना थाना क्षेत्र के गांव देहरा में गंगनहर स्थित झाल में अटका मिला। परिजन की सूचना पर पुलिस ने शव को बाहर निकाला। रवि मल्होत्रा के हाथ में बंधी रस्सी और चोट के निशान देखकर परिजन ने हत्या की आशंका जताई है। हापुड़ पुलिस ने सूचना मेरठ पुलिस को देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट होगा। किशोर न्यायालय के पूर्व जज रवि मलहोत्रा मेरठ की मधुबन कॉलोनी में रहते थे।
मृतक के पुत्र भानू मल्होत्रा ने बताया कि 27 जून की शाम करीब साढ़े चार बजे उनके पिता घर से बिना कुछ बताए कार लेकर निकले थे। लेकिन रात तक घर नहीं पहुंचे तो उन्हें चिंता हुई। अगले दिन रवि मल्होत्रा की कार मेरठ के जानी खुर्द में गंगनहर के किनारे खड़ी मिली थी। कार में चाबी, मोबाइल, पर्स आदि मिले थे। लेकिन चार दिन तक उनका कोई पता नहीं चला था।
परिजन ने मेरठ थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस ने गंभीरता से तलाश नहीं किया। नहर में आत्महत्या या हत्या की आशंका को देखते हुए सोमवार को परिजन नहर में तलाशते हुए धौलाना पहुंचे और देहरा झाल में शव फंसा देख सूचना पुलिस को दी। अब पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा कि जज की हत्या हुई या फिर अन्य कारणों से माैत हुई है।
नहर में बहकर आए रवि मल्होत्रा के शव के एक हाथ में रस्सी बंधी हुई थी। जबकि सिर और पेट पर घाव थे, पुलिस कई दिन पुराना शव होने के कारण चोट के निशान आने की बात कर रही है। लेकिन हाथ में बंधी रस्सी हत्या और अनहोनी की ओर इशारा कर रही है। बताया गया है कि करीब तीन फुट की प्लास्टिक की रस्सी से उनका हाथ बंधा था। आशंका है कि हत्या कर उनका शव नहर में फेेंका गया। हालांकि पुत्र ने किसी से रंजिश या झगड़े की सूचना से इन्कार किया है।
बेटे भानू ने बताया कि पिता मेरठ में भोले की झाल पर एक प्रोपर्टी डीलर के माध्यम से प्लॉट खरीदने की योजना बना रहे थे। उन्होंने वहां जाने की बात कही थी। यही सोचकर भानू झाल पर पहुंचे थे। इसी दौरान उन्हें पिता की कार मिली। यहां लगे एक सीसीटीवी में भी पिता सड़क किनारे टहलते नजर आए।
पुलिस का कहना है कि भोला झाल चौकी पर सीसीटीवी में एक व्यक्ति गंगनहर की और जाते दिखाई दिया था। फुटेज साफ नहीं थी। लेकिन बेटे ने पहचान कर ली। बताया गया कि वह कुछ माह से मानसिक परेशान थे।
मृतक के पुत्र ने शव की शिनाख्त की है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिसके बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा। मेरठ पुलिस को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। -स्तुति सिंह, सीओ।