आगरा। आगरा के शमसाबाद में दावत के दौरान शनिवार की शाम मुस्लिम समाज के एक ही खानदान के दो पक्ष भिड़ गए। मारपीट के बाद पथराव हुआ। कुर्सियां भी फेंकी गईं। मारपीट और पथराव में 5 लोग घायल हैं। शमसाबाद कस्बे के मोहल्ला टोला के इंटर कॉलेज रोड पर शनिवार की शाम दावत का कार्यक्रम चल रहा था। शफीक के बेटे संजय की शादी चार दिन पहले हुई थी। दावत में डीजे बज रहा था। दूसरे पक्ष के युवक राहुल ने आरोप लगाया कि गाना उसे देखकर बजाया जा रहा है। इस पर गालीगलौज, मारपीट होने लगी।

आरोप है कि उसके पक्ष के लोग छत पर चढ़कर पथराव करने लगे। दूसरे पक्ष से भी पथराव किया गया। दावत की कुर्सियां भी तोड़ दी गईं। पत्थर लगने से मुन्ना, आदिल, सद्दाम, राज, मुबीन घायल हुए हैं। तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है।