पटना। राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक बार फिर चारा घोटाला में मुश्किल में दिख रहे हैं। मंगलवार को चारा घोटाला के एक मामले में बिहार के कोर्ट में पेशी है। इसे देखते हुए उनके सोमवार तक पटना आने की संभावना है। बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर सख्‍ती लगातार जारी है। इस सि‍लसिले में पटना के होटलों में छापेमारी के दौरान एक लेडी डॉक्‍टर व आधा दर्जन इजीनियरों सहित कई लोगों को पकड़ा गया है। देर रात पटना के एक मार्केटिंग काम्‍प्‍लेक्‍स में आग लगने से भारी नुकासान हुआ। बिहार की तमाम छोटी-बड़ी खबरों की तुरंत जानकारी के लिए लगातार बने रहिए हमारे साथ।

10:03 AM- भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक की तिथि एक बार फिर से आगे बढ़ गई है। अब भाजपा की यह बैठक अब 24 नवंबर को होगी। यह बैठक पहले 22 नवंबर को होनी थी। लेकिन प्रदेश के बड़े अधिकारी की व्‍यस्‍तता के कारण बैठक को 23 नवंबर के लिए शिड्यूल कर दिया गया। लेकिन, 23 नवंबर को ही राज्‍य सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक होने के कारण एक बार फिर से इसकी तिथि आगे बढ़ा दी गई है।

09:30 AM- बिहार विधानसभा चुनाव के बाद से जेडीयू में संगठनात्मक स्तर पर कई बदलाव किए गए हैं। यह सिलसिला जारी है। हाल में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने सभी प्रकोष्ठों को भंग कर दिया। विधानसभा व लोकसभा सीट के प्रभारियों को भी उनकी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया। इसपर जदयू की मुजफ्फरपुर इकाई के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में दरभंगा जिला के प्रभारी रंजीत सहनी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अब संगठन आरसीपी सिंह के साये से मुक्त हो गया है।

09:00 AM- पटना मेट्रो में नौकरी के नाम पर ठगी की कोशिश
पटना मेट्रो में नौकरी दिलाने के नाम पर अभ्यर्थियों को फर्जी वेबसाइट, ई-मेल, वाट्सअप व अन्य सोशल मीडिया टूल्स के माध्यम से फंसाया जा रहा है। इससे अलर्ट करते हुए पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (PMRCL) ने एडवाइजरी जारी की है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि कि पटना मेट्रो से जुड़ी वैकेंसी के लिए किसी भी वेबसाइट या एजेंसी को अधिकृत नहीं किया गया है। किसी भी तरह के रोजगार की सूचना नगर विकास एवं आवास विभाग की वेबसाइट या अखबारों के माध्यम से ही दी जाती है।

08:30 AM- पटना के होटल से नशे में धुत चार छात्र गिरफ्तार। पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में पुलिस ने छापेमारी कर नशे में धुत चार छात्रों को गिरफ्तार किया। वे भोपाल में कानून के छात्र हैं। वे एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे।

08:00 AM- पटना में पुलिस ने होटलों में की छापेमारी, शराब के साथ कई गिरफ्तार। शराब पीने-पिलाने वालों के खिलाफ एक्शन में आई पुलिस ने देर रात तीन दर्जन से अधिक होटलों में छापेमारी की। देर शाम कंकड़बाग के आरएन सिंह मोड़ स्थित होटल फार्च्यून के कमरा नंबर 204 में शराब पार्टी करते एक नामी कंपनी के आधा दर्जन साफ्टवेयर इंजीनियरों को गिरफ्तार किया। वे हैदराबाद, मुंबई, नई दिल्ली व कोलकाता से अपने दोस्त की शादी में पटना में आए थे। उधर, कोतवाली थाने की पुलिस ने डाकबंगला चौराहा स्थित एक होटल से रांची निवासी महिला डाक्टर के साथ इंटरव्यू देने आए भागलपुर के एक चिकित्सक शैलेंद्र शेखर को शराब के साथ गिरफ्तार किया। पत्रकारनगर, बुद्धा कालोनी, राजीव नगर, शास्त्रीनगर, कदमकुआं, एसकेपुरी सहित अन्य थाना क्षेत्रों में भी देर रात तक छापेमारी की गई।

07:30 AM- मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को बिहार कैबिनेट की बैठक करेंगे। बैठक शाम 4.30 बजे से होगी। इसमें कई बड़े फैसले संभावित हैं।

06:30 AM- पटना के बाकरगंज सोनार मंडी में देर रात लगी आग। रूपक विजन काम्‍प्‍लेक्‍स की छठीं मंजिल पर कपड़ा गोदाम में लगी आग। दो हाइड्रोलिक प्लेटफार्म सहित 14 दमकल की गाड़ियों के साथ अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे।
</a