सूत्रों का कहना है कि उसके प्रेम पत्र, मोबाइल फोन के संदेश मिले तो उस पर शक गहरा गया। मोबाइल फोन की जांच की गई तो उसमें कुछ ऐसे संदेश मिले, जिसमें लगातार छात्रा से बातचीत सामने आई। पुलिस के अनुसार प्रेम पत्र और मोबाइल के संदेश को आधार बनाकर किशोर से पूछताछ की गई तो वह टूट गया।
सूत्रों का कहना है कि छात्रा के पास जो मोबाइल फोन था वह उसके पिता का बताया जा रहा है, जिसमें संदेश भेजने के बाद छात्रा उसे डिलीट कर देती थी। वहीं दो महीने पहले उसके दोस्त को पता चला कि वह किसी दूसरे युवक के संपर्क में है। कई बार उससे पूछा तो वह इनकार करती रही। घटना वाले दिन रास्ते में उसे रोककर खेत में ले गया जहां उससे पूछा तो उसने थप्पड़ मार दिया। इस पर गुस्से में आकर उसे मारा पीटा और गला कस कर हत्या कर दी और घर चला गया। इस संबंध में जल्द ही पुलिस खुलासा कर सकती है।
</a