बॉलीवुड में वेडिंग सीजन ऑन है और एक के बाद एक सितारे शादी के बंधन में बंधते जा रहे हैं। हालांकि उन सितारों की भी कमी नहीं है जिनके शादी करने की खूब चर्चा हो रही है। एक तरफ कहा जा रहा है कि कटरीना कैफ विक्की कौशल संग दिसंबर के महीने में शादी करेंगी तो वहीं दूसरी तरफ रणबीर और आलिया के भी शादी करने की खबर चर्चा में हैं। वहीं रणबीर से पहले उनके भाई आदर जैन भी तारा सुतारिया संग शादी करने वाले हैं।

हालांकि अभी इनकी शादी कब तक होगी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन हम आपको उन सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो हाल ही में शादी कि बंधन में बंधे हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद भी की जा रही हैं। तो चलिए आपको बताते हैं उन खूबसूरत कपल्स के बारे में जो हाल ही में एक दूजे के हो गए।

टेलीविजन के मशहूर धारावाहिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नजर आ चुके अभिनेता आयुष विज ने शादी कर ली। शो में मोहित का किरदार निभाने वाले आयुष विज ने साक्षी कोहली के साथ सात फेरे लिए। आयुष और साक्षी 31 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधे हैं। एक्टर की बहन अरिया ने इस शादी समारोह की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर साझा कीं।

पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा ने गोवा में दोबारा शादी की। दोनों की शादी का कार्यक्रम 15 नवम्बर को हुआ जहां दोनों ने धूमधाम से गोवा के बीच वेडिंग की। पूजा बनर्जी बंगाली हैं और उन्होंने बंगाली रीति-रिवाज के साथ कुणाल वर्मा से शादी की। पूजा जहां खूबसूरत पालकी में बैठकर वेडिंग वेन्यू पर पहुंची तो वहीं कुणाल भी अपनी दुल्हनियां को लेने घोड़ी पर आए। पूजा बनर्जी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने प्रशंसकों के साथ अपनी खुशी साझा कीं जो फैंस को काफी पसंद आई।

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और पत्रलेखा ने सात फेरों के साथ एक दूसरे का हाथ हमेशा के लिए थाम लिया। दोनों ने  चंडीगढ़ में अपने रिश्तेदारों और खास दोस्तों के बीच 15 नंवबर को शादी रचाई है। दोनों ने शादी के संपन्न होते ही अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से शादी की तस्वीरों को साझा किया है। राजकुमार राव और पत्रलेखा साल 2010 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों लंबे समय से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। साल 2014 में दोनों ने फिल्म 'सिटी लाइट्स' में साथ काम किया।

टेलीविजन के मशहूर धारावाहिक 'कुंडली भाग्य' में मुख्य किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री 'श्रद्धा आर्या' शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। अभिनेत्री ने मंगलवार, 17 नवंबर को अपने मंगेतर राहुल शर्मा के साथ सात फेरे लिए। एक्ट्रेस की शादी के बाद अब उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं और फैंस ने उन पर खूब प्यार लुटाया। 

राजकुमार राव और पत्रलेखा के बाद अब अनुष्का रंजन और आदित्य सील भी शादी के बंधन में बंध गए । आदित्य और अनुष्का की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।सामने आई इस वीडियो में अनुष्का पेस्टल पर्पल कलर का लहंगा पहनी दिखाई दीं, तो वहीं आदित्य क्रीम कलर की शेरवानी पहने नजर आए। उनकी तस्वीरों पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया।
</a