नई दिल्ली। आज के जमाने में सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक करतब दिखाने वालों की कमी नहीं है। ऐसे में इंटरनेट पर जहां करतब देखने के लिए यूजर्स स्क्रोल करते हुए ठहर जाते हैं। तो वहीं सड़क पर तमाशा देखने के लिए भी लोग अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर रुकते जरूर हैं। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक तंदरुस्त आदमी को छोटे से लोहे के छल्ले के अंदर से आराम से निकलते हुए देखा जा सकता है। उसके स्टंट को देखने के लिए वहां अच्छी तादाद में भीड़ भी इकट्ठा है। यह वीडियो इतना वायरल है कि इसे अब तक 5 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
ये कैसे हो सकता है…वीडियो में एक तंदरुस्त आदमी को सड़क के किनारे स्टंट के लिए गोल लोहे के छल्ले को सेट करता हुआ देखा जा सकता है। पहले वह शख्स अपने दो सहयोगियों के हाथ में लोहे के छल्ले को अच्छे से सेट करता है। फिर पीछे जाकर वह लगभग 20 सेकंड तक खुद को इस स्टंट के लिए तैयार करता है। उसके बाद वह अपनी आंखों को काली कैप से ढक कर बिल्कुल सीधा दौड़ता हुआ उस छल्ले की तरफ बढ़ता है और बड़े आराम से अपने पूरे शरीर को उसके आर-पार कर देता है। यह देखकर वहां खड़े लोगों के चेहरे हैरानी से सन्न रह जाते हैं। X पर इस क्लिप को @oocbrazill ने पोस्ट कर लिखा- ऐसा कैसे हो सकता है?
how is it possible? pic.twitter.com/oNjw1nUIkP
— out of context brazil 🇧🇷 (@oocbrazill) August 1, 2024
यूजर्स कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं, इस वीडियो को अब तक 1 लाख 86 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है। एक यूजर ने क्लिप पर कमेंट करते हुए लिखा- मुझे समझ नहीं आता कि ये कैसे हो सकता है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि मैं यह देखकर हैरान हूं..सचमुच यह कैसे संभव हो सकता है। तीसरे यूजर ने कहा कि यह असली जादू है!