लखनऊ। यूपी को एक और वंदेभारत की सौगात मिलने वाली है। इस वंदेभारत के चलने से न सिर्फ यूपी बल्कि बिहार को भी फायदा होगा। यह वंदेभारत ट्रेन वाराणसी से कोलकाता के हावड़ा स्टेशन के बीच चलाने की तैयारी है। इस सेमी हाईस्पीड ट्रेन के आठ कोचों का रैक वाराणसी के कैंट स्टेशन पहुंच गया है। कोच के पहुंचते ही इसे देखने के लिए प्लेटफार्म संख्या 4 पर यात्रियों की भीड़ लग गई। तकरीबन 45 मिनट ठहराव के बाद ट्रेन को पुरानी वाशिंग लाइन के पास गूलर यार्ड में भेजा गया। आरपीएफ जवानों को उसकी सुरक्षा में लगाया गया है। इस वंदेभारत के चलने से वाराणसी को पांचवी ट्रेन मिल जाएगी।
अभी वाराणसी जंक्शन (कैंट) से नई दिल्ली के लिए दो और रांची के लिए एक वंदेभारत एक्सप्रेस चल रही हैं। इसके अलावा पटना से गोमतीनगर (लखनऊ) जाने वाली वंदेभारत भी वाराणसी से गुजरती है। अब एक और वंदेभारत के वाराणसी से हावड़ा तक चलने की सम्भावना जताई जा रही है। हालांकि अभी रेल मंत्रालय से इस बाबत नोटिफिकेशन (ट्रेन नम्बर, समय) नहीं जारी हुआ है। स्टेशन डायरेक्टर गौरव दीक्षित ने बताया कि वंदेभारत के रैक को गूलर यार्ड में खड़ा करा दिया गया है। इस ट्रेन के परिचालन के सम्बंध में अभी कोई अधिकृत सूचना नहीं मिली है।
वाराणसी से ही देश की पहली वंदेभारत ट्रेन की शुरुआत हुई थी। काफी समय तक वाराणसी से केवल एक वंदेभारत दिल्ली के लिए चलाई जाती रही। यह ट्रेन दोपहर तीन बजे वाराणसी से रवाना होकर रात 11 बजे दिल्ली पहुंचती थी। वहां से सुबह छह बजे चलकर दोपहर दो बजे वाराणसी पहुंचती थी। ऐसे में वाराणसी से सुबह दिल्ली जाने वालों को परेशानी होती थी। इसे देखते हुए वाराणसी से सुबह के लिए भी एक वंदेभारत ट्रेन की शुरुआत हो गई। यह ट्रेन वाराणसी के अलावा प्रयागराज और कानपुर में रुकती है।