नई दिल्ली। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती सेमीफाइनल में 5-0 की शानदार जीत के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. विनेश ने इससे पहले प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान की दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी और टोक्यो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता पहलवान युई सुसाकी को हराया था. अब उन्होंने सेमीफाइनल में भी अपने क्यूबाई प्रतिद्वंद्वी को हराकर फ्रीस्टाइल कुश्ती में भारत के लिए रजत पदक पक्का कर लिया है और अब उनकी नजरें स्वर्ण पदक पर हैं.
महावीर फोगाट का बयान हुआ वायरल
अब इस सफलता पर विनेश फोगाट के चाचा और गुरु महावीर फोगाट का दिया गया बयान वायरल हो रहा है. उन्होंने कहा, ‘विनेश बेटी की ये जीत बृजभूषण के चेहरे पर करारा तमाचा है, बृजभूषण कभी वो नहीं कर सकते जो हमारी बेटी ने किया है. उन्होंने विनेश को बहुत दुख पहुंचाया है.’ लेकिन जनता विनेश के साथ है. हमारी बेटी ने अपने सपने पूरे किये. मेरा आशीर्वाद है कि भगवान विनेश को आगे बढ़ाएं.
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की पहलवान विनेश फोगाट ने फाइनल में धमाकेदार एंट्री की. अब विनेश गोल्ड मेडल से महज एक जीत दूर हैं. फाइनल से पहले ही भाजपा नेता बृजभूषण सिंह बड़ा मुद्दा बन चुके हैं. जिनके विरोध में लड़ने के लिए विनेश ने भारत की सड़कों पर रात-दिन एक कर दिए. अब फाइनल में पहुंचते ही उनके अंकल महावीर फोगाट ने बृजभूषण सिंह को लेकर चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने साफ कह दिया कि विनेश की जीत बृजभूषण सिंह के मुंह पर तामाचा है.
क्वार्टरफाइनल के लिए दिए थे टिप्स
महावीर फोगाट ने विनेश की जीत के बाद आजतक से कहा, ‘विनेश का जो मुकाबला जापान की खिलाड़ी के साथ था, उसी पर मेरा सुबह से फोकस था. मैंने विनेश तक मैसेज पहुंचवाया था कि जापान की खिलाड़ी लैग पर अटैक करती है, पहले राउंड में सिर्फ डिफेंसिव खेलना है और दूसरे राउंड में अटैकिंग खेलना है. विनेश उसी तरह खेली और जापान की खिलाड़ी को हराया.’
बृजभूषण को लेकर किया तीखा वार
बृजभूषण सिंह के ऊपर महावीर फोगाट का तीखा वार देखने को मिला. उन्होंने कहा, ‘विनेश की जीत बृजभूषण के मुंह पर तमाचा है. जो हमारी बेटी ने किया है, वह बृजभूषण सिंह कभी नहीं कर सकते. उन्होंने विनेश का काफी नुकसान किया है. लेकिन जनता विनेश के साथ है. उन्होंने कहा कि बेटी ने मेरे सपने पूरे किए. मेरा आशीर्वाद है कि विनेश को भगवान और भी आगे बढ़ाए.’ उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट इस बार गोल्ड लेकर आएंगी और पिछले दो टूर्नामेंट्स की भरपाई कर देंगी.
राहुल गांधी ने भी किया विनेश का सपोर्ट
विपक्षी नेता राहुल गांधी ने भी विनेश की जीत पर भाजपा पर वार छोड़ दिया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, ‘एक ही दिन में दुनिया की तीन धुरंधर पहलवानों को हराने के बाद आज विनेश के साथ-साथ पूरा देश भावुक है। जिन्होंने भी विनेश और उसके साथियों के संघर्ष को झुठलाया, उनकी नीयत और काबिलियत तक पर प्रश्नचिन्ह खड़े किए, उन सभी को जवाब मिल चुका है. चैम्पियंस की यही पहचान है, वो अपना जवाब मैदान से देते हैं। बहुत शुभकामनाएं विनेश। पेरिस में आपकी सफलता की गूंज, दिल्ली तक साफ सुनाई दे रही है.’