मेरठ।  लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर प्लॉट में मिट्टी का भराव करने गए ठेकेदार की ट्रैक्टर ट्राली में करंट उतरने से मौत हो गई। ठेकेदार को बचाने के प्रयास में दो अन्य युवक भी करंट की चपेट में आकर झुलस गए। पीड़ित परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया।

समर गार्डन निवासी साजिद पुत्र शब्बीर मिट्टी का ठेकेदार था। शुक्रवार दोपहर साजिद इत्तेफाक नगर गली नंबर तीन में शाहनवाज के प्लाट में भराव करने के लिए मिट्टी डालने गया था। जैसे ही उसने मिट्टी डालने के लिए ट्राली को ऊपर किया तो हाई टेंशन लाइन का तार ट्राली से छू गया। इसके चलते ट्रॉली में करंट उतरने से साजिद की मौके पर ही मौत हो गई। उधर, साजिद को बचाने के प्रयास में क्षेत्र के ही रहने वाले मोनू पुत्र दिलशाद और असलम पुत्र मुन्ना भी करंट की चपेट में आ गए।

यह नजारा देखते ही क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया। क्षेत्रवासियों ने जैसे-तैसे अन्य दोनों युवकों को बचाया। उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पुलिस पहुंची। गमगीन माहौल में साजिद के शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। उधर,सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि परिजनों ने पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया है।