एटा। उत्तर प्रदेश के एटा में बुधवार की दोपहर घर में घुसकर 11वीं की छात्रा की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना से घर में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई।
घटना कोतवाली देहात क्षेत्र के गदनपुर गांव की है। गांव निवासी तहेरे भाई गुड्डू ने बताया कि रौनक (18) घर पर अकेली रहती थी। इसके पिता जितेंद्र यादव ने दूसरी शादी कर ली है और गुरुग्राम में रहते हैं। जबकि मां एएनएम भी बाहर नौकरी करती है। बुधवार दोपहर लगभग एक बजे रौनक विद्यालय से पढ़कर घर लौटी थी।
दोपहर बाद लगभग 3 बजे मैं कुछ काम से घर में पहुंचा तो देखा मकान का दरवाजा खुला हुआ है। अंदर जाने पर वहां का नजारा देखकर सिहर गया। कमरे के फर्श पर रौनक पड़ी हुई थी और आसपास काफी खून बह रहा था। पास जाकर देखा तो गले को किसी नुकीली चीज से गोदा गया था और उसकी सांसें थम चुकी थीं।
बताया कि इसके बाद मैंने पुलिस को सूचना दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्यामनारायण सिंह और एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा मौके पर पहुंचे। इनके साथ ही फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वायड और सर्विलांस की टीम ने भी पहुंचकर पड़ताल की।
छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एसएसपी ने बताया कि इसकी मां एएनएम है और पिता गुड़गांव में रहकर नौकरी करते हैं। किसी नुकीली चीज से गले पर प्रहार कर हत्या की गई है। घटना की गहनता के साथ जांच की जा रही है।