बरेली। यूपी के बरेली जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। एक युवक ने शादी का झांसा देकर लड़की से रेप किया। युवक ने उसकी मां को भी नहीं छोड़ा। उसके साथ भी दुष्कर्म किया। युवक ने मां-बेटी का अश्लील वीडियो भी बनाया। युवक ने युवती को दारोगा के साथ संबंध बनाने का भी दबाव डाला। विरोध करने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी दे दी। युवक के मामा ने भी मां-बेटी को धमकाया। पीड़िता के पिता ने एसएसपी को शिकायती पत्र दिया है। पुलिस ने भी शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पूरा मामला इज्जतनगर थाने का है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक गांव की रहने वाली युवती का आरोप है कि पीलीभीत जिले के रहने वाले इकरार ने अपने झूठे प्रेमजाल में फंसा लिया। इसके बाद उससे शादी करने का झांस दिया। युवक ने युवती के भरोसे का पूरा फायदा उठाया। एक दिन युवक युवती को होटल ले गया, जहां उसने दुष्कर्म किया। इस दौरान युवक ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया।
युवती का कहना है कि आरोपी ने उसकी मां को भी नहीं छोड़ा। काम के बहाने मां को घर से ले गया और उनके साथ भी शारीरिक संबंध बनाए। युवती के सामने युवक की असलियत सामने आई तो मानों उसके पैरों तले से जमीन ही खिसक गई हो। युवती ने जब युवक को सबक सिखाने की ठानी तो युवक ने अपने मामा का हवाला दे दिया और मां-बेटी की हत्या कर धमकी दे दी। पीड़िता का कहना है कि युवक अब उसके अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर रहा है।
युवक ने मां-बेटी को धमकाते हुए कहा, इज्जतनगर थाने एक दारोगा उसका दोस्त है। दारोगा तुमको काफी पसंद करता है, उसे खुश कर दो। उसके बाद तुम्हारे वीडियो डिलीट कर दूंगा। युवक ने धमकाते हुए कहा, अगर तुमने दारोगा को खुश नहीं किया तो वीडियो वायरल कर दूंगा। आरोपी की धमकी के चलते मां-बेटी दहशत मे आ गई हैं। पीड़िता के पिता आरोपी के खिलाफ एसएसपी से शिकायत की। एसपी के निर्देश पर इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने आरोपी की तलाश भी शुरू कर दी है। साथ ही दारोगा की कॉल डिटेल निकालकर जांच की जा रही है।