मेरठ। मेरठ के पल्लवपुरम थानाक्षेत्र में दुल्हैड़ा के सरकारी नलकूप से थोड़ी दूरी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यहां आनंदपाल के खेत के पास हत्या कर शव को फेंक दिया। घटनास्थल और युवक की हालत को देखकर लग रहा है कि उसने माैत से पहले बहुत संघर्ष किया है और हत्यारोपी ने उसकी साथ मारपीट भी की है।

युवक ने सफेद शर्ट, ब्लू जींस और ब्रांडेड जूते पहन रखे हैं। सीधे हाथ में राखी भी बंधी हुई है। शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। युवक की दो गोली मारकर हत्या की गई है।

पल्लवपुरम थाना प्रभारी मुन्नेश सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह दुल्हैड़ा स्थित सरकारी नलकूप से थोड़ी दूरी पर दुल्हैड़ा निवासी आनंदपाल के खेत के किनारे पर एक युवक का शव पड़ा होने की जानकारी मिली।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। युवक के चेहरे पर चोट के निशान मिले। गले पर भी निशान हैं और दोनों हाथ पर मिट्टी भी लगी हुई है। पूरा शरीर खून से लथपथ है। हत्यारों ने एक गोली सीने में और एक गोली पेट में गोली मारी है।

पुलिस ने ग्रामीणों को मौके पर बुलाया। ग्रामीणों ने युवक के शव की पहचान करने का प्रयास किया, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को मोर्चरी के लिए भेज दिया।

युवक के शव को लेकर ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चा बनी हुई हैं। उसके पहनावे को देखकर लग रहा है कि वह किसी समृद्ध घर से है। युवक के चेहरे पर बड़ी दाढ़ी है, जूते व जींस भी ब्रांडेड पहन रखी है। पुलिस शव की पहचान को लेकर सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुट गई है।