बागपत। इंस्टाग्राम पर पहले दोस्ती और फिर प्यार के बाद छत्तीसगढ की एक नाबालिग किशोरी प्रेमी से शादी करने के लिये बागपत तक पहुंच गई। लड़की के नाबालिग होने का हवाला देते हुए प्रेमी ने शादी और उसे घर ले जाने से इंकार कर दिया। पुलिस को भी सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस ने किशोरी को वन स्टॉप सेंटर भिजवाते हुए उसके परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है।
बताया जाता है कि बागपत के एक युवक की इंस्टाग्राम के जरिये छत्तीसगढ की रहने वाली एक किशोरी से दोस्ती हो गई। दोस्ती के बाद उनके बीच प्यार हुआ और दोनों ने एक-साथ रहने की भी कसमें खा लीं। दो दिन पहले किशोरी ने युवक को बताया कि वह दिल्ली आ रही है। फिर हम दोनों शादी करके साथ रहेंगे।
किशोरी ट्रेन से दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई। लड़की के जिद के कारण युवक उसे अपने साथ बागपत तो ले आया लेकिन नाबालिग होने के चलते घर ले जाने और शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।
कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी के अनुसार किशोरी को वन स्टॉप सेंटर पर रखवाया गया है। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। किशोरी युवक के साथ रहना चाहती थी, लेकिन उसने अपने साथ रखने से इंकार कर दिया। किशोरी भी युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं चाहती है।