मेरठ। दौराला में जमीन के विवाद में नशेड़ी भाई ने छोटे भाई की मंगलवार देर रात घर के अंदर ही धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी। देर रात करीब 2ः00 बजे दौराला पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। फिलहाल हत्यारोपी फरार है। दौराला के वार्ड दो निवासी गीता देवी की पहली शादी राजकुमार से हुई थी और दो बच्चे मोहित व राहुल हुए थे। राजकुमार की मृत्यु के बाद गीता की शादी कृष्णपाल से हुई। कृष्णपाल से भी गीता देवी को विनीत उर्फ सूरज हुआ था। फिलहाल गीता देवी दौराला स्थित मकान में अपने तीनों बच्चों के साथ रह रही थी। मोहित शराब पीने का आदि है और पूर्व में ही अपनी डेढ़ बीघा जमीन बेच चुका है। अब मोहित अपनी मां के हिस्से की जमीन भी बेचने के लिए दबाव बना रहा था। इसी बात को लेकर विनीत और मोहित में विवाद भी हुआ था।
मोहित ने मंगलवार देर रात करीब 12ः00 के आसपास तलवार से घर में ही सो रहे अपने छोटे भाई विनीत उर्फ सूरज पर हमला कर हत्या कर दी। राहुल ने वारदात के समय मोहित को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह धमकी देकर फरार हो गया। रात को 2ः00 बजे करीब पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद विनीत को अस्पताल लाया गया। अस्पताल में डॉक्टर ने विनीत को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल राहुल की ओर से अपने भाई मोहित के खिलाफ हत्या की तहरीर दी गई है। पुलिस हत्यारोपी मोहित की तलाश में लगी है।